हम सब कहते हैं घोर कलयुग है लेकिन कदम कोई नहीं उठाता है कुछ बदलाव लाने का, आज के इस घोर कलयुग में हम सबको अपने बच्चों को उनकी सुरक्षा के बारें में बताना चाहिए | जैसे आप सभी अपने बच्चों को खाना खाने का तरीका बताते हैं, कपड़े पहनना, बड़ो का आदर करना आदि बातें सिखाते हैं उसी में आगे एक कड़ी ओर जोड़ दीजिए, ‘गुड टच’ और ‘बैड टच‘ | इस वीडियो को अपने बच्चों को बताएं एवं जितना हो सके आगे भेजें, समाज में जागृति लाने में सहभागी बने।


Like this article? Or have something to share? Write to us: hibhilwara.com@gmail.com, or connect with us on Facebook and Twitter (@HiBhilwara)